logo

सेल्समैन द्वारा किया जा रहा राशन में धोखाधड़ी का काम

शिवपुरी। करैरा विधानसभा के ग्राम छितीपुर में सेल्समैनों द्वारा किया जा रहा है किया जा रहा राशन में धोखाधड़ी का काम हितग्राही द्वारा बताया गया राशन कार्ड नियम गेहूं का नियम 5 किलो है जबकि यहां प्रतेक व्यक्ति को 3 किलो दिया जा रहा है।

बताया गया की मिट्टी का तेल तो लगभग 8 माह से नहीं मिला और यहां पर हितग्राही का अंगूठा लगवा कर पर्ची नहीं दे रहे है सेल्समैन  द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा आधा राशन दिया गया है जिस कारण हम आधा राशन उनके बांट रहे।

बता दें कि एक दिन पहले यहां चोरी चुपके से रात में राशन बांटा जा रहा था जिसकी जानकारी  हितग्राहियों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया जिस पर सेल्समैन दुकान बंद कर कर चले गए जिसके बाद सुबह बांटने आए और यहां पर धोखाधड़ी की जा रही है।

शिवपुरी से नरेंद्र जाटव की रिपोर्ट

126
14676 views